वैश्विक बाजारों पर नजर
अमेरिका का बाजार डाउ जोंस 1.51 फीसदी बढ़त के साथ 410.10 अंक ऊपर 27,584.10 पर बंद हुआ था। नैस्डैक भी 1.91 फीसदी उछलकर 11,364.50 के स्तर पर बंद हुआ था। एसएंडपी 1.61 फीसदी चढ़कर 53.14 अंक ऊपर 3351.60 के स्तर पर बंद हुआ था। इसके साथ ही यूरोपियन शेयर मार्केट में भी शानदार बढ़त देखने को मिली। हालांकि जापान के निक्केई में 0.30 फीसदी और हांगकांग के बाजार में 0.56 फीसदी की हल्की गिरावट रही।
ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज हिंडाल्को, अल्ट्राटेक सीमेंट, हीरो मोटोकॉर्प, टाइटन और टीसीएस के शेयर हरे निशान पर बंद हुई। वहीं यूपीएल, ओएनजीसी, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड और एक्सिस बैंक के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
जीई टीएंडडी के शेयर में बढ़त
बिजली पारेषण और वितरण क्षेत्र की कंपनी जीई टीएंडडी ने बताया कि उसे उधारी सीमा को दोगुनी कर 1,000 करोड़ रुपये तक बढ़ाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिली है। कंपनी ने बताया कि 64वीं आम बैठक में एक विशेष प्रस्ताव को मंजूरी दी गई, जिसके तहत कुल मिलाकर 1,000 करोड़ रुपये तक उधार लेने की इजाजत दी गई। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि आम बैठक में सभी प्रस्तावों को अपेक्षित बहुमत के साथ पारित किया गया। इसके बाद जीई टीएंडडी के शेयर में 1.13 फीसदी की तेजी देखी गई और यह 89.35 के स्तर पर बंद हुआ।
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज आईटी, ऑटो और मेटल के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें फाइनेंस सर्विसेज, बैंक, प्राइवेट बैंक, एफएमसीजी, रियल्टी, फार्मा, मीडिया और पीएसयू बैंक शामिल हैं।
बढ़त पर खुला था बाजार
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 170.45 अंक यानी 0.45 फीसदी ऊपर 38151.77 के स्तर पर खुला था और निफ्टी 0.40 फीसदी यानी 44.40 अंकों की बढ़त के साथ 11271.95 के स्तर पर खुला था।
पिछले कारोबारी दिन बढ़त पर बंद हुआ था बाजार
पिछले कारोबरी दिन घरेलू शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 1.59 फीसदी की बढ़त के साथ 592.97 अंक ऊपर 37981.63 के स्तर पर बंद हुआ था और निफ्टी 1.60 फीसदी (177.30 अंक) की तेजी के साथ 11227.55 के स्तर पर बंद हुआ था।