वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, कुवैत सिटी
Updated Tue, 29 Sep 2020 08:26 PM IST
शेख सबह अल-अहमद अल-सबह
– फोटो : सोशल मीडिया
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
दिवंगत शेख सबह कुवैत सैन्य बलों को कमांडर थे। राष्ट्रीय असेंबली से अनुमति मिलने के बाग 29 जनवरी 2006 को उन्होंने शपथ ली थी। शेख सबह तब से ही कुवैत का नेतृत्व कर रहे थे। वह शेख अहमद अल-जबर अल-सबह के चौथे बेटे थे।
Kuwait’s ruling Emir Sheikh Sabah al-Ahmad al-Sabah has passed away said an official statement read out on state television today. His designated successor is his brother, Crown Prince Sheikh Nawaf al-Ahmad al-Sabah: Reuters
— ANI (@ANI) September 29, 2020
तेल समृद्ध देश के लंबे वक्त तक विदेश मंत्री रहने के दौरान सबाह ने 1990 के खाड़ी युद्ध के बाद इराक के साथ करीबी रिश्ते कायम करने और अन्य क्षेत्रीय संकटों का समाधान निकालने के लिए काफी काम किया। अल सबाह ने कतर और अन्य अरब देशों के बीच विवाद के हल के लिए भी कोशिशें कीं और यह प्रयास आज की तारीख तक जारी रहे।
इससे पहले कुवैत की संसद ने उनके पूर्वर्ती अमीर शेख साद अल अब्दुल्लाह अल सबाह को नौ दिन के शासन के बाद ही बीमारी की वजह से तख्त से हटा दिया था। इराकी फौजें 1990 में कुवैत में घुस आई थीं। इसके बाद अमेरिकी नीत जंग में इराकी सेना को खदेड़ दिया गया था। इसके बाद से ही कुवैत अमेरिका का घनिष्ठ सहयोगी है।