न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Updated Tue, 29 Sep 2020 08:36 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
मध्यप्रदेश के स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम लाल शर्मा को मंगलवार को राज्य के गृह विभाग ने निलंबित कर दिया है। राज्य के गृह विभाग ने पाया कि पुरुषोत्तम शर्मा द्वारा उनकी पत्नी की पिटाई के वीडियो पर दिया गया स्पष्टीकरण असंतोषजनक है।
Madhya Pradesh: Additional Director General (ADG) Purushottam Sharma (in file pic) suspended after State Home Department found the clarification given by him on the video of him beating his wife, unsatisfactory. pic.twitter.com/UkHKNNAWyY
— ANI (@ANI) September 29, 2020
समर्थन में उतरी बेटी, मां को बताया मानसिक बीमार
वहीं, पुरुषोत्तम शर्मा की बेटी देवांशी गौतम खुलकर पिता के समर्थन में आ गई है। उसका कहना है कि उसकी मां मानसिक तौर पर बीमार है। वो अपने घर को भी आग लगाने की कोशिश कर चुकी है, साथ ही खुद को मारने के प्रयास भी कर चुकी हैं। देवांशी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इस मामले में पत्र भी लिखा है।
दरअसल, डीजी पुरुषोत्तम लाल शर्मा का एक और वायरल वीडियो सामने आया था। जिसमें पुरुषोत्तम शर्मा अपनी पत्नी को पीटते नजर आए थे। वीडियो में स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा पत्नी को बेरहमी से पीटते दिखाई दे रहे थे। डीजी पुरुषोत्तम शर्मा ने कबूला था कि वह वीडियो में हैं और कानूनी कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार हैं।
क्या है पूरा मामला
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में पुलिस महानिदेशक स्तर के आईपीएस अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा अपनी पत्नी की पिटाई कर रहे हैं। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि पुलिस अधिकारी पत्नी को जमीन पर गिरा देते हैं और उसकी बेरहमी से पिटाई करते हैं। इस दौरान घर में मौजूद कर्मचारी बीच बचाव करने की कोशिश करते हैं।
सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल वीडियो से एक बात साफ हो रही है कि विवाद की वजह पुलिस अधिकारी का किसी दूसरी महिला से संबंध होना है। इसी को लेकर पति-पत्नी के बीच अरसे से विवाद चल रहा है। पुरुषोत्तम शर्मा का नाम हनी ट्रैप केस में भी आ चुका है।