प्रतीकात्मक फोटो.
Coronavirus India Updates : भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देश कोरोनावायरस (Coronavirus) की चपेट में हैं. भारत (Coronavirus India Report) में भी हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. भारत में COVID-19 मरीज़ों का आंकड़ा 60 लाख के पार पहुंच गया है. कोरोना संक्रमण के 60 लाख मामले रिपोर्ट करने वाला दुनिया का दूसरा देश भारत बन गया है. अमेरिका पहला देश है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, रविवार की सुबह से सोमवार की सुबह तक 24 घंटों में 82,170 नए मामले सामने आए. इसी के साथ कोरोना संक्रमितों की कुल तादाद 60,74,702 हो गई है. वहीं, इस दौरान एक दिन में 1,039 लोगों की वायरस की वजह से मौत हुई है. अब तक कुल 95542 लोगों की जान जा चुकी है. हालांकि, राहत की बात यह है कि देश में 50 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब हुए हैं. आंकड़ों के मुताबिक अब तक कुल 50,16,520 मरीज स्वस्थ हुए हैं. देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 9,62,640 है.